Jan 12, 2024
T20I में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर
Navin Chauhanबाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार शरुआत की।
PAK Vs NZ Live Scoreटीम के पूर्व कप्तान ने 35 गेंद 57 की तेज पारी खेली।
बाबर ने इस पारी के दौरान विदेश में खेले T20I में 1500 रन पूरे कर लिए।
रोहित शर्मा के बाद ये कारनामा करने वाले बाबर दूसरे प्लेयर हैं।
विदेश में T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है।
रोहित शर्मा ने घर से बाहर 55 टी20आई पारियों में 1529 रन बनाए हैं।
उनके बाद दूसरे पायदान पर बाबर आजम 41 पारियों में 1516 रन के साथ हैं।
इस सूची में तीसरे स्थान पर 39 पारियों में 1309 रन के साथ विराट कोहली हैं।
मोहम्मद हफीज इस लिस्ट में 48 मैच में 1218 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के मो. रिजवान 36 पारियों में 1211 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
पाक के शोएब मलिक ने विदेश में 47 टी20 में 1047 रन बनकर छठे नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव का विदेश में 23 टी20 में 1006 रन के साथ सातवें स्थान पर कब्जा है।
Thanks For Reading!
Next: 6 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में लौटा यूपी का लाल, मचाया धमाल
Find out More