Jan 12, 2024

T20I में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

Navin Chauhan

बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार शरुआत की।

Credit: Pakistan-Cricket

PAK Vs NZ Live Score

टीम के पूर्व कप्तान ने 35 गेंद 57 की तेज पारी खेली।

Credit: Pakistan-Cricket

बाबर ने इस पारी के दौरान विदेश में खेले T20I में 1500 रन पूरे कर लिए।

Credit: Pakistan-Cricket

रोहित शर्मा के बाद ये कारनामा करने वाले बाबर दूसरे प्लेयर हैं।

Credit: Pakistan-Cricket

विदेश में T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है।

Credit: Pakistan-Cricket

​रोहित शर्मा ने घर से बाहर 55 टी20आई पारियों में 1529 रन बनाए हैं।

Credit: Pakistan-Cricket

​उनके बाद दूसरे पायदान पर बाबर आजम 41 पारियों में 1516 रन के साथ हैं।

Credit: Pakistan-Cricket

इस सूची में तीसरे स्थान पर 39 पारियों में 1309 रन के साथ विराट कोहली हैं।

Credit: Pakistan-Cricket

मोहम्मद हफीज इस लिस्ट में 48 मैच में 1218 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।

Credit: Pakistan-Cricket

पाकिस्तान के मो. रिजवान 36 पारियों में 1211 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

Credit: Pakistan-Cricket

पाक के शोएब मलिक ने विदेश में 47 टी20 में 1047 रन बनकर छठे नंबर पर हैं।

Credit: Pakistan-Cricket

सूर्यकुमार यादव का विदेश में 23 टी20 में 1006 रन के साथ सातवें स्थान पर कब्जा है।

Credit: Pakistan-Cricket

Thanks For Reading!

Next: 6 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में लौटा यूपी का लाल, मचाया धमाल