Dec 30, 2024

IND vs AUS चौथे टेस्ट मैच में भारत की हार के 5 बड़े विलेन

SIddharth Sharma

रोहित शर्मा

भारतीय टीम के लिए मैच में सबसे बड़े विलेन खुद कप्तान रोहित ही रहे।

Credit: AP

ओपनिंग करने आए रोहित केवल 12 रन बना पाए और टीम के लिए परेशानी का सबब बन गए।

Credit: AP

विराट कोहली

विराट कोहली से टीम को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराश किया।

Credit: AP

कोहली दोनों पारी मिलाकर केवल 39 रन ही बना पाए और मुश्किल समय में टीम का साथ छोड़ दिया

Credit: AP

केएल राहुल

नई पोजिशन पर उतरे केएल राहुल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

Credit: AP

वे दोनों पारियां मिलाकर केवल 24 रन बना पाए।

Credit: AP

रवींद्र जडेजा

जडेजा ना गेंद से और ना ही बल्ले से टीम के इस मैच में काम आए।

Credit: AP

जडेजा ने एक भी विकेट नहीं लिया और रन भी केवल 19 बनाए।

Credit: AP

आकाश दीप

आकाश दीप ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उनका ना विकेट लेना भारी पड़ा।

Credit: AP

वे मैच में केवल 2 विकेट ले पाए और रन भी लुटा दिए

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: जसप्रीत बुमराह के लिए साल बना ऐतिहासिक, 2024 में चटकाए इतने विकेट