Mar 8, 2024

​हिटमैन ने रूट को पछाड़ा, अब वॉर्नर की बारी

Siddharth Sharma

​भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में रोहित ने धमाल मचा दिया है।

Credit: ICC/AP

​रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 12वां टेस्ट शतक जड़ दिया।

Credit: ICC/AP

ये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 48वां शतक है।

Credit: ICC/AP

​इसी के साथ उन्होंने एक्टिव क्रिकेटर्स के बीच सर्वाधिक शतक में रूट को पछाड़ दिया है।

Credit: ICC/AP

रूट के तीनों फॉर्मेंट में कुल 47 शतक हैं।

Credit: ICC/AP

​इस लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली मौजूद हैं।

Credit: ICC/AP

कोहली के तीनों फॉर्मेंट मिलाकर 80 शतक हैं।

Credit: ICC/AP

​इसमें दूसरा नंबर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का है।

Credit: ICC/AP

​वॉर्नर अभी तक तीनों फॉर्मेंट मिलाकर 49 शतक हैं।

Credit: ICC/AP

रोहित 2 सेंचुरी जड़ते ही वॉर्नर को पछाड़ देंगे।

Credit: ICC/AP

Thanks For Reading!

Next: IPL में एक मैदान पर घातक विकेट गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज