May 22, 2024
RCB या RR कौन जीतेगा आज का मैच
Sameer Thakurबुधवार को बैंगलोर और राजस्थान का एलिमिनेटर मुकाबला होना है।
एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालीफायर-2 खेलेगी।
आरसीबी और राजस्थान के बीच हेड टू हेड में बैंगलोर का पलड़ा भारी है।
अब तक दोनों टीम 31 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है।
31 में से 15 मुकाबला आरसीबी के नाम रहा।
आरसीबी को जीतना है तो विराट कोहली को अपना बेस्ट देना होगा।
विराट के अलावा कैमरन ग्रीन भी विराट के बड़े मैच विनर हो सकते हैं।
विन प्रीडिक्शन की बात करें तो यहां भी आरसीबी का पलड़ा भारी है।
राजस्थान रॉयल्स के जीतने का प्रतिशत 45 प्रतिशत है।
आरसीबी का विन प्रतिशत 55 है और वह जीत की बड़ी दावेदार है।
Thanks For Reading!
Next: बीमार मां को अस्पताल छोड़ KKR के लिए खेलने पहुंचा ये खिलाड़ी
Find out More