Jan 5, 2025
रिकलटन ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ाए, अब इस IPL टीम से खेलेगा
Shivam Awasthiदक्षिण अफ्रीका-पाकिस्तान दूसरा टेस्ट केपटाउन में हो रहा है।
मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 615 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक और एक ने दोहरा शतक लगाया।
ओपनर रेयान रिकलटन ने मैच में ऐतिहासिक दोहरा शतक बनाकर दिल जीता।
इस 28 साल के बल्लेबाज ने 343 गेंदों में 259 रनों की शानदार पारी खेली।
रिकलटन ने अपनी पारी में 29 चौके और 3 बेमिसाल छक्के लगाए।
रेयान रिकलटन को आईपीएल 2025 की नीलामी में भी खरीदा गया है।
रिकलटन को मुंबई इंडियंस ने 1 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
वो टी20 क्रिकेट में 107 मैच खेलते हुए 2711 रन बना चुके हैं।
आईपीएल 2025 में रेयान रिकलटन रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज 2025 में इन टीमों से खेलेंगे
Find out More