Jan 15, 2025

मुंबई इंडियन्स के अबतक के कप्तान और उनका प्रदर्शन

Navin Chauhan

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियन्स के पहले कप्तान थे। उन्होंने साल 2008 से 2011 तक तीन सीजन टीम की कप्तान की और इस दौरान उन्होंने 55 मैच में कमान संभाला जिसमें 32 में जीत और 23 में हार का सामना करना पड़ा।

Credit: IPL/BCCI

शॉन पोलक

साल 2008 में सचिन तेंदुलकर की गैरमौजूदगी में 4 मैच में टीम की कप्तानी पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर शॉन पोलक संभाली जिसमें से 3 में टीम को जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा।

Credit: IPL/BCCI

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह साल मुंबई इंडियन्स के तीसरे कप्तान रहे। आईपीएल और चैंपियंस लीग दोनों में भज्जी ने मुंबई की कमान संभाली। भज्जी की कप्तानी में मुंबई ने 30 मैच खेले जिसमें उसे 14 में जीत और 14 में हार मिली। 2 मैच बेनतीजा खत्म हुए।

Credit: IPL/BCCI

ड्वेन ब्रावो

विंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो मुंबई के चौथे कप्तान बने। साल 2010 में ब्रानो ने एक मैच में मुंबई की पलटन की कमान संभाली जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा।

Credit: IPL/BCCI

रिकी पॉन्टिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने साल 2013 में मुंबई की कमान संभाली थी वो टीम के पांचवें कप्तान बने थे। पॉन्टिंग ने 6 मैच में कप्तानी की जिसमें 3 में टीम को जीत मिली और 3 में हार का सामना करना पड़ा।

Credit: IPL/BCCI

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स के छठे कप्तान बने थे। रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम ने पांच खिताब जीते। रोहित साल 2013 से 2023 तक मुंबई की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 163 मैच में कप्तानी की जिसमें से 91 में टीम को जीत और 68 में हार मिली। जबकि 4 मैच टाई रहे।

Credit: IPL/BCCI

किरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज किरोन पोलार्ड मुंबई इंडियन्स के सातवें कप्तान बने थे। रोहित की गैर मौजूदगी में साल 2014 से 2021 तक पोलार्ड ने 9 मैच में टीम की कप्तानी संभाली जिसमें से 5 में टीम को जीत मिली जबकि 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

Credit: IPL/BCCI

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव मुंबई के आठवें कप्तान बने थे। साल 2023 में सूर्या ने एक मैच में टीम की कप्तानी संभाली जिसमें टीम को जीत मिली थी।

Credit: IPL/BCCI

हार्दिक पांड्या

रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियन्स की कमान हार्दिक पांड्या ने संभाली। वो साल 2024 में मुंबई के नौवें कप्तान बने। मुंबई को उनकी कप्तानी में खेले 14 मैच में 4 में जीत मिली जबकि 10 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: 2024 में महिला वनडे में इन 10 भारतीय खिलाड़ियों का गरजा था बल्ला