Dec 17, 2023

साई सुदर्शन का टीम इंडिया में डेब्यू, ऐसा है उनका घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड

Shekhar Jha

तमिलनाडु के 22 साल के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा।

Credit: BCCI-Twitter

साई सुदर्शन को कप्तान केएल राहुल ने डेब्यू कैप दिया।

Credit: BCCI-Twitter

साई सुदर्शन टीम इंडिया के वनडे में डेब्यू करने वाले 253वें खिलाड़ी हैं।

Credit: BCCI-Twitter

साई सुदर्शन टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले 400वें खिलाड़ी बन गए हैं।

Credit: Sai-Sudarshan-Instagram

साई सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट में तगड़ा रिकॉर्ड है।

Credit: Sai-Sudarshan-Instagram

साई सुदर्शन ने 12 फर्स्ट क्लास मैच में 42.15 की औसत से कुल 843 रन बनाए हैं।

Credit: Sai-Sudarshan-Instagram

साई सुदर्शन ने 25 लिस्ट-ए में 60.42 की औसत से 1269 रन बनाए हैं।

Credit: Sai-Sudarshan-Instagram

साई सुदर्शन ने 31 टी20 में कुल 976 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्धशतक इनके नाम हैं।

Credit: Sai-Sudarshan-Instagram

सुदर्शन ने फर्स्ट क्लास में 2 शतक, 3 अर्धशतक और लिस्ट-ए में 6 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं।

Credit: Sai-Sudarshan-Instagram

Thanks For Reading!

Next: टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज, नाथन लायन का जुड़ा नाम