Jan 27, 2023
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के ग्रैंडस्लैम करियर का अंत हो गया है।
Credit: Instagram/mirzasaniar
सानिया मिर्जा के ग्रैंडस्लैम करियर का अंत हार के साथ हुआ है।
Credit: Instagram/mirzasaniar
सानिया मिर्जा अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में उपविजेता रहीं।
Credit: Instagram/mirzasaniar
अपने करियर में सानिया ने छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं।
Credit: Instagram/mirzasaniar
छह ग्रैंडस्लैम खिताब में तीन महिला युगल और तीन मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं।
Credit: Instagram/mirzasaniar
रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल मुकाबले में सानिया और बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
Credit: Instagram/mirzasaniar
मैच के बाद सानिया मिर्जा काफी भावुक हो गईं। वह बमुश्किल अपने आंसू थाम पाईं।
Credit: Instagram/mirzasaniar
भावुक होते हुए सानिया मिर्जा ने कहा कि यह उनके खुशी के आंसू हैं।
Credit: Instagram/mirzasaniar
बता दें कि सानिया मिर्जा को अभी दो और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा कि उनके पेशेवर करियर की शुरुआत मेलबर्न से हुई थी।
Credit: Instagram/mirzasaniar
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स