Jan 31, 2024

​अपने फेवरेट के साथ उतर सकते हैं सरफराज

TNN Sports Desk

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

सरफराज खान ने पहली बार टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

सरफराज को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

दूसरे टेस्ट से पहले उन्होंने अपने फेवरेट खिलाड़ी के बारे में बताया।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

सरफराज ने बताया कि उनके फेवरेट खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

सरफराज ने रोहित के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें चक दे इंडिया का गाना चल रहा।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

सरफराज ने बताया कि रोहित बहुत अच्छा पुल शॉट खेलते हैं।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

रोहित के 3 डबल सेंचुरी की चर्चा हमारे ड्रेसिंग रूम में होती है।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

सरफराज ने पिछले तीन रणजी ट्राफी सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

सरफराज के इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है।

Credit: Sarfaraz-Khan-Instgram

Thanks For Reading!

Next: ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड 2024: किसने जीता कौन सा पुरस्कार