Sep 15, 2023

खेल हो गयाः इस पाक क्रिकेटर ने बदली 6 फ्लाइट, बिना खेले लौटे घर

शिवम अवस्थी

ये हैं शाहनवाज दहानी

पाकिस्तान के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी को पाकिस्तान-श्रीलंका मैच से पहले श्रीलंका बुला लिया गया था। उनको उम्मीद थी कि पाक टीम फाइनल में पहुंचेगी और कई खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

Credit: Instagram

पूर्व कप्तान ने किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने अब खुलासा किया है कि शहनवाज के साथ कितना गलत हुआ। वो कैसे-कैसे करके श्रीलंका पहुंचे। पहले इस्लामाबाद से कराची की फ्लाइट ली, फिर कराची से लाहौर पहुंचे।

Credit: Instagram

लाहौर में क्रिकेट अकादमी में रुके

पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वो अपनी फिटनेस आजमाने के लिए कुछ समय रुके। फिर लाहौर से कराची की फ्लाइट पकड़ी। इसके बाद फ्लाइट से कराची से दुबई पहुंचे।

Credit: Instagram

दुबई से कोलंबो की फ्लाइट

इसके बाद उन्होंने दुबई से कोलंबो की फ्लाइट पकड़ी ताकि वो पाकिस्तान-श्रीलंका मैच की रात तक वहां पहुंच जाएं।

Credit: Instagram

श्रीलंका पहुंचे और फिर

वो समय से श्रीलंका पहुंच गए और पाकिस्तान के जीतने की उम्मीद करने लगे, क्योंकि अगर पाकिस्तान श्रीलंका को हराता तभी फाइनल में पहुंच सकता था।

Credit: Instagram

श्रीलंकाई होटल में फोटो भी खिंचवाई

कोलंबो पहुंचकर उन्होंने टीम होटल में अपनी तस्वीर भी क्लिक करवाई जो अब पूरे सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है।

Credit: Instagram

और हारकर बाहर हो गया पाकिस्तान

सारी उम्मीदें टूट गईं और पाकिस्तानी टीम रोमांचक मैच में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम गेंद पर मैच गंवा बैठा और साथ ही फाइनल का टिकट भी खो दिया।

Credit: Instagram

बिना खेले वापस पाकिस्तान की फ्लाइट

इधर पाकिस्तान हारा और उधर शहनवाज को तुरंत घर लौटने की फ्लाइट लेनी पड़ी। इतना सफर करवाया गया, ना खेलने को मिला और ना ही पाकिस्तान को फाइनल में देखने को मौका मिला।

Credit: Instagram

धोनी को मानते हैं आदर्श

शहनवाज दहानी एम एस धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट पर धोनी की तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा था कि माही उनके ड्रीम प्लेयर हैं।

Credit: Instagram

विराट कोहली के भी जबरा फैन

शहनवाज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के भी जबरदस्त फैन हैं। एक पोस्ट में उन्होंने विराट को GOAT कहा था, यानी सर्वकालिक महान खिलाड़ी।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: ODI में जडेजा का गजब दोहरा शतक, बने पहले खब्बू भारतीय

Find out More