Jan 28, 2024

​पैर में फ्रेक्चर के साथ खेल रहे गेंदबाज ने कंगारुओं के उड़ाए होश

Siddharth Sharma

​ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच समाप्त हो गया है।

Credit: AP/Twitter

​इस मैच को वेस्टइंडीज ने 8 रन से जीत कर इतिहास रच दिया है।

Credit: AP/Twitter

​ये कैरेबियाई टीम की ऑस्ट्रेलिया में 30 साल बाद पहली जीत है।

Credit: AP/Twitter

​इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका युवा गेंदबाज शमर जोसेफ ने निभाई।

Credit: AP/Twitter

​जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 7 विकेट झटके और टीम को जीत दिला दी।

Credit: AP/Twitter

​शमर जोसेफ तीसरे दिन बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे।

Credit: AP/Twitter

​ उनके पैर की उंगली में फ्रेक्चर था जिसके चलते उन्होंने तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं की।

Credit: AP/Twitter

​लेकिन अगले दिन वे आए और 11.5 ओवर में ही 7 विकेट ले लिए।

Credit: AP/Twitter

​शमर जोसेफ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुने गए उन्होंने सीरीज में 17 विकेट लिए।

Credit: AP/Twitter

​शमर ने पिछले मैच में डेब्यू किया और पांच विकेट हॉल भी लिया था।

Credit: AP/Twitter

Thanks For Reading!

Next: IPL में इन गेंदबाजों के हाथ से निकली है सबसे ज्यादा NO बॉल