Jan 28, 2024
जीत में सबसे टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
Navin Chauhanटेस्ट क्रिकेट में जीत में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज शेन वॉर्न हैं।
वॉर्न ने अपने 708 टेस्ट विकेट में से 510 टीम की जीत के दौरान लिए थे।
जीत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाने के मामले में मुथैया मुरलीधरन दूसरे स्थान पर हैं।
मुरलीधरन ने अपने 800 टेस्ट विकेटों में से 438 टीम की जीत के दौरान अपनी झोली में डाले।
इस सूची में तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा हैं।
मैक्ग्रा ने अपने 563 टेस्ट विकेटों में से 414 टीम की जीत के दौरान हासिल किए।
जीत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चौथे स्थान पर जेम्स एंडरसन हैं।
एंडरसन ने अपने 690 टेस्ट विकेटों में से 380 टीम की जीत के दौरान झटके हैं।
जीत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट झटकने के मामले में पांचवें पायदान पर आर अश्विन हैं।
अश्विन ने अपने 490* टेस्ट विकेटों में से 343 टीम की जीत के दौरान चटकाए हैं।
जीत में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले टेस्ट गेंदबाजों में छठे स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं।
ब्रॉड ने अपने 604 टेस्ट विकेटों में से 330 टीम की जीत के दौरान अपनी झोली में डाले।
Thanks For Reading!
Next: रणजी ट्रॉफी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
Find out More