Dec 7, 2023

कौन था IPL में नीलाम होने वाला पहला प्लेयर

Navin Chauhan

आईपीएल के 17वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होने जा रही है।

Credit: IPL/BCCI

IND vs SA Live Score

10 टीमें दुबई में 77 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाएंगी।

Credit: IPL/BCCI

ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में नीलाम होने वाला पहला खिलाड़ी कौन था?

Credit: IPL/BCCI

आईपीएल इतिहास में नीलाम गोने वाले पहले प्लेयर दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न थे।

Credit: IPL/BCCI

संन्यास ले चुके शेन वॉर्न को ए कैटेगरी में रखा गया और उनके ऊपर सबसे पहले बोली लगी।

Credit: IPL/BCCI

शेन वॉर्न 3.21 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे।

Credit: IPL/BCCI

वॉर्न को इसी कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल करने में सफल रहा।

Credit: IPL/BCCI

राजस्थान वॉर्न पर दांव लगाने वाली अकेली टीम थी और वो उनके हमेशा के लिए हो गए।

Credit: IPL/BCCI

वॉर्न के हाथों में राजस्थान रॉयल्स ने टीम की कमान पहले सीजन में सौंपी।

Credit: IPL/BCCI

वॉर्न ने अपनी करिश्माई कप्तानी के बल पर राजस्थान को आईपीएल का पहला चैंपियन बनाया।

Credit: IPL/BCCI

वॉर्न ने 2008 से 2011 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 4 सीजन में शिरकत की।

Credit: IPL/BCCI

​रिटायर होने के बाद वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर कोच और मेंटोर जुड़े रहे।

Credit: IPL/BCCI

इस दौरान वॉर्न ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी के बल पर 55 मैच में 57 शिकार किए।

Credit: IPL/BCCI

उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21/4 विकेट रहा जो उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ किया।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: 1,2 नहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के तीन कप्तान