Jun 21, 2023

विराट के खिलाफ खेलना है इस खिलाड़ी का लक्ष्य

Navin Chauhan

सायन जहांगीर का लक्ष्य

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी क्रिकेटर ने विराट कोहली के खिलाफ क्रिकेट खेलने को अपना सर्वोच्च लक्ष्य बताया है।

Credit: ICC/USA-Cricket

नेपाल के खिलाफ जड़ा शतक

सायन ने 20 जून को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में आतिशी शतक जड़ा था।

Credit: ICC/USA-Cricket

79 गेंद में जड़ा सैकड़ा

उन्होंने 79 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे।

Credit: ICC/USA-Cricket

सबसे तेज शतक जड़ने वाले अमेरिकी

ये शतक किसी भी अमेरिकी खिलाड़ी द्वारा वनडे में जड़ा सबसे तेज शतक है।

Credit: ICC/USA-Cricket

विराट के खिलाफ खेलने की जताई इच्छा

नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद सायन ने विराट कोहली के खिलाफ खेलने की इच्छा जाहिर की है।

Credit: ICC/USA-Cricket

कराची में हुआ था जन्म

​28 वर्षीय सायन का जन्म 24 दिसंबर 1994 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था। वो दाहिने हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

Credit: ICC/USA-Cricket

पाकिस्तान के लिए खेली अंडर-19 क्रिकेट

सायन जहांगीर ने क्रिकेट के ककहरा पाकिस्तान में सीखा। पाकिस्तान के लिए उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट खेली और पाकिस्तान एयरलाइंस(पीआईए) का घरेलू क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया।

Credit: ICC/USA-Cricket

पाकिस्तान में करियर नहीं चढ़ा परवान

सायन का करियर पाकिस्तान में परवान नहीं चढ़ा तो वो अपने सपनों को पंख देने अमेरिका चले आए।

Credit: ICC/USA-Cricket

2022 में किया अमेरिका के लिए डेब्यू

सायन ने साल 2022 में अमेरिका के लिए नामीबिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। अबतक खेले 9 मैच में 33.57 के औसत और 90.73 के स्ट्राइकरेट से 235 रन बना चुके हैं।

Credit: ICC/USA-Cricket

ऐसा रहा है अबतक करियर

सायन अबतक करियर में 9 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके हैं। उनके पास 4 प्रथम श्रेणी, 15 लिस्ट ए और 1 टी20 मैच खेलने का अनुभव है।

Credit: ICC/USA-Cricket

Thanks For Reading!

Next: क्रिकेट जगत ने ऐसे मनाया योग दिवस, SKY का अंदाज सबसे अलग