Jun 21, 2023
पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी क्रिकेटर ने विराट कोहली के खिलाफ क्रिकेट खेलने को अपना सर्वोच्च लक्ष्य बताया है।
Credit: ICC/USA-Cricket
सायन ने 20 जून को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में आतिशी शतक जड़ा था।
Credit: ICC/USA-Cricket
उन्होंने 79 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे।
Credit: ICC/USA-Cricket
ये शतक किसी भी अमेरिकी खिलाड़ी द्वारा वनडे में जड़ा सबसे तेज शतक है।
Credit: ICC/USA-Cricket
नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद सायन ने विराट कोहली के खिलाफ खेलने की इच्छा जाहिर की है।
Credit: ICC/USA-Cricket
28 वर्षीय सायन का जन्म 24 दिसंबर 1994 को पाकिस्तान के कराची में हुआ था। वो दाहिने हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
Credit: ICC/USA-Cricket
सायन जहांगीर ने क्रिकेट के ककहरा पाकिस्तान में सीखा। पाकिस्तान के लिए उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट खेली और पाकिस्तान एयरलाइंस(पीआईए) का घरेलू क्रिकेट में प्रतिनिधित्व किया।
Credit: ICC/USA-Cricket
सायन का करियर पाकिस्तान में परवान नहीं चढ़ा तो वो अपने सपनों को पंख देने अमेरिका चले आए।
Credit: ICC/USA-Cricket
सायन ने साल 2022 में अमेरिका के लिए नामीबिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। अबतक खेले 9 मैच में 33.57 के औसत और 90.73 के स्ट्राइकरेट से 235 रन बना चुके हैं।
Credit: ICC/USA-Cricket
सायन अबतक करियर में 9 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेल चुके हैं। उनके पास 4 प्रथम श्रेणी, 15 लिस्ट ए और 1 टी20 मैच खेलने का अनुभव है।
Credit: ICC/USA-Cricket
Thanks For Reading!
Find out More