Jan 13, 2025
विराट कोहली इन दिनों अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
Credit: ICC/X
विराट हालिया बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में केवल 190 रन ही बना पाए थे।
भारत को 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर करने के लिए विराट का फॉर्म में आना जरूरी है।
फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को शोएब अख्तर ने एक खास सलाह दी।
शोएब अख्तर से पूछा गया कि विराट कोहली और रोहित फॉर्म में नहीं है। इसको लेकर आप क्या कहेंगे।
शोएब अख्तर ने कहा अगर विराट को फिर से जगाना है तो उन्हें कह दें कि मुकाबला पाकिस्तान से है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच है।
भारत को विराट से पाकिस्तान के खिलाफ एमसीजी में खेली गई जादूई पारी को रिपीट करने की उम्मीद है।
विराट ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी।
एमसीजी में विराट ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स