Apr 23, 2023

सचिन को आउट कर 'हाथ फैला' क्यों भागते थे अख्तर?

अभिषेक गुप्ता

शोएब अख्तर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इतिहास में उनके नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उन्होंने सबसे तेज बॉल फेंकी थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह जब भी सचिन का विकेट लेते खास स्टाइल में जश्न मनाते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

विकेट के बाद सेलिब्रेशन का यह उनका "मिराज स्टाइल" कहलाता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

रावलपिंडी एक्सप्रेस इस दौरान दोनो हाथ फैलाकर खुशी से दौड़ते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, शोएब अख्तर के इस स्पेशल एक्शन से एक कहानी भी जुड़ी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

दरअसल, शोएब को बचपन से ही दौड़ने का बहुत शौक था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह जब छोटे थे तब अपने यहां एयर परेड को ध्यान से देखते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

परेड के वक्त वह अपने हाथ फैलाकर हवाई जहाज से अपनी तुलना करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उनका यही एक्शन बॉलिंग में विकेट लेने के बाद भी नजर आता था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

शोएब अख्तर जब छोटे थे तब वह खूब पतंगें भी लूटा करते थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सचिन से जब बोला था PAK का यह क्रिकेटर- बेटा मेरा, पर फैन आपका

ऐसी और स्टोरीज देखें