Jan 13, 2025
युवराज सिंह पंजाब किंग्स के पहले कप्तान थे। उन्होंने 2008 और 2009 के सीजन में टीम की कमान संभाली। उनकी कप्तानी में टीम ने 29 में 17 मैच जीते और 12 में हार का सामना किया।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा पंजाब किंग्स के दूसरे कप्तान बने। उन्होंने साल 2010 में 13 मैच में टीम की कप्तानी की जिसमें टीम के 3 में जीत मिली और 9 में हार का मुंह देखना पड़ा।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने साल 2010 में एक मैच में पंजाब की कमान संभाली थी। उस मैच में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट साल 2011 में पंजाब के चौथे कप्तान बने। साल 2011 से 2013 के बीच तीन सीजन में उन्होंने 34 मैच में कप्तानी की जिसमें से 17 में टीम को जीत और 17 में हार का सामना करना पड़ा।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डेविड हसी पंजाब किंग्स के पांचवें कप्तान बने। उन्होंने 2012 और 2013 के बीच 12 मैच में टीम की कमान संभाली जिसमें टीम को 6 में जीत और 6 में हार मिली।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को साल 2014 में पंजाब का कप्तान बनाया गया। पंजाब के छठे कप्तान के रूप में उन्होंने 2014 और 2015 में टीम की 35 मैच में कप्तानी की। इस दौरान 18 में टीम को जीत और 17 में हार मिली।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
साल 2015 में पंजाब किंग्स के सातवें कप्तान के रूप में वीरेंद्र सहवाग एक मुकाबले में टीम की कमान संभालते नजर आए। ये मैच टाई समाप्त हुआ।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
साल 2016 में डेविड मिलर को टीम का कप्तान बनाया गया। उनकी कप्तानी में सीजन के शुरुआती 6 मैच में टीम केवल 1 में जीत दर्ज कर सकी और पांच में उसे हार मिली। बीच सीजन उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा। मिलर पंजाब के आठवें कप्तान थे।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
साल 2016 के सीजन के बीच मुरली विजय को पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया। वो पंजाब के नौवें कप्तान बने। मुरली विजय की कप्तानी में पंजाब को 8 मैच में से 3 में जीत मिली और 5 में उसे हार का उसे सामना करना पड़ा।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
पंजाब किंग्स ने साल 2017 में ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में टीम की कमान सौंपी। मैक्सवेस पंजाब के दसवें कप्तान बने। उनकी कप्तानी में पंजाब को 14 मैच में 7 में जीत और 7 में हार मिली।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
साल 2018 में पंजाब किंग्स का कप्तान रविचंद्रन अश्विन को बनाया गया। पंजाब के 11वें कप्तान के रूप में अश्विन ने दो सीजन(2018 और 2019) में 28 मैच में टीम का नेतृत्व किया जिसमें से 12 में टीम को जीत और 16 में हार का मुंह देखना पड़ा।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
साल 2020 में पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। साल 2020 और 2021 में पंजाब के 12वें कप्तान के रूप में राहुल ने 27 मैच में कप्तानी की। इस दौरान टीम को 11 में जीत और 14 में हार मिली जबकि दो मुकाबले टाई रहे।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
पंजाब किंग्स ने साल 2022 में मंयक अग्रवाल को टीम का कप्तान नियुक्त किया। मयंक पंजाब के 13वें कप्तान के रूप में 14 मैच में कमान संभाली जिसमें से 7 में टीम को जीत और 7 में हार मिली।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
पंजाब किंग्स ने साल 2023 में शिखर धवन को टीम का नया कप्तान बनाया। धवन ने 2022 से 2024 के बीच 17 मैच में कप्तानी की जिसमें टीम तो 6 मुकाबलों में जीत और 11 में हार का सामना करना पड़ा।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की साल 2023 और 2024 में कप्तानी इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुरेन ने की। उनकी कप्तानी में पंजाब ने 11 मैच खेले जिसमें से 5 में टीम को जीत मिली और 6 में हार का सामना करना पड़ा। वो टीम के 15वें कप्तान रहे।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
साल 2024 के आखिरी मैच में शिखर धवन और सैम कुरेन दोनों की गैर मौजूदगी में जीतेश शर्मा ने टीम की एक मैच में कप्तानी की। इस मुकाबले में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा। जीतेश पंजाब किंग्स के 16वें कप्तान थे।
Credit: IPL/BCCI/PBKS
Thanks For Reading!
Find out More