Jan 15, 2025

स्मृति मंधाना और विराट कोहली का वनडे में खास कनेक्शन

SIddharth Sharma

स्मृति मंधाना और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट जगत के सितारे हैं।

Credit: ICC/AP/X

स्मृति मंधाना ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में इतिहास रच दिया है।

Credit: ICC/AP/X

स्मृति ने केवल 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है।

Credit: ICC/AP/X

इसी के साथ स्मृति महिलाओं के लिए वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाली खिलाड़ी बन गई है।

Credit: ICC/AP/X

स्मृति का इसी से चेज मास्टर विराट कोहली से एक और कनेक्शन जुड़ गया है।

Credit: ICC/AP/X

दरअसल विराट कोहली पुरुषों के लिए वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय हैं।

Credit: ICC/AP/X

कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में शतक जड़ दिया था।

Credit: ICC/AP/X

पुरुषों में दूसरा सबसे तेज शतक 60 गेंदों पर आया था जो सहवाग ने जड़ा था।

Credit: ICC/AP/X

महिलाओं में दूसरे सबसे तेज शतक 90 गेंदों पर हरमनप्रीत कौर ने जड़ा था।

Credit: ICC/AP/X

विराट और स्मृति रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रेंचाइज के लिए भी खेलते हैं।

Credit: ICC/AP/X

Thanks For Reading!

Next: DC के सिक्सर किंग, टॉप पर 27 साल का बल्लेबाज