Jul 24, 2023

सौरव गांगुली हैं 'दादा', जानिए किस क्रिकेटर को कहते हैं दादी

शिवम अवस्थी

पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के खेल के साथ-साथ उनका व्यक्तित्व भी औरों से जुदा था।

Credit: Instagram

भारत को विदेश में लड़ना सिखाया

सौरव गांगुली ही वो कप्तान रहे जिन्होंने विदेशी जमीन पर भारत को आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्ररित किया और काफी हद तक उसमें सफल भी रहे।

Credit: Instagram

वनडे में भी रहा धमाल

वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तो नहीं खेले, लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्होंने देश को कई यादगार जीत दिलाईं और 2003 विश्व कप फाइनल तक भी पहुंचाया, हालांकि वहां भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था।

Credit: Instagram

बीसीसीआई के अध्यक्ष भी रहे

गांगुली क्रिकेट के मैदान पर अपनी पारी के बाद क्रिकेट प्रशासन में भी शीर्ष तक गए। वो बीसीसीआई अध्यक्ष बने और उसी रुतबे के साथ भारतीय क्रिकेट को संभाला।

Credit: Instagram

क्रिकेट का 'दादा'

सौरव गांगुली को महाराजा जैसे नामों से भी पुकारा गया लेकिन एक नाम जो सबसे लोकप्रिय हुआ, वो है दादा। लेकिन क्या आपको पता है कि एक भारतीय पुरुष क्रिकेट इतिहास के एक दिग्गज को 'दादी' नाम से भी पुकारा जाता है।

Credit: Instagram

दादा ही हैं दादी

दरअसल, सौरव गांगुली खुद ही वो क्रिकेटर रहे जिनको दुनिया दादा बुलाती थी लेकिन उनको दादी भी बुलाया जाता है। बस फर्क इतना ही है कि उनको दादी सिर्फ एक ही महान क्रिकेटर बुलाया करता रहा है।

Credit: Instagram

सचिन बुलाते हैं दादी

सौरव गांगुली को सभी बेशक दादा बुलाते हैं लेकिन सचिन तेंदुलकर उनको दादी बुलाते आए हैं। आज भी जब वो उनको बर्थडे विश करते हैं तो दादी ही लिखते हैं। इसके पीछे की वजह भी सचिन ने बताई है।

Credit: Instagram

सचिन ने बताई वजह

सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि वो गांगुली को तब से जानते हैं जब वे 13 साल के थे और क्रिकेट कैम्प में मिले थे। उसी दिन से सचिन ने गांगुली को दादी बुलाना शुरू किया था और आज भी सिलसिला जारी है।

Credit: Instagram

दोनों के बीच गहरी दोस्ती

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने काफी छोटी उम्र से साथ क्रिकेट खेला और फिर देश के लिए भी खेलने उतरे। यही वजह रही कि उनके रिश्ते काफी मजबूत थे।

Credit: Instagram

अब फिर कमेंट्री में मस्त

सौरव गांगुली ने क्रिकेट खेला, फिर कुछ समय क्रिकेट कमेंट्री की, फिर बोर्ड के सीएसी सदस्य बने, फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बने और अब एक बार फिर वो कमेंट्री कर रहे हैं और इस भूमिका में भी वो बेहद खुश ही नजर आते हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: जसप्रीत बुमराह की जीवन संगिनी की 10 खूबसूरत तस्वीरें

Find out More