Jul 10, 2023

महिला टेनिस खिलाड़ी जिसके चक्कर में चला मैच में चाकू

Navin Chauhan

स्टेफी ग्राफ का नाम दुनिया की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों में शुमार है।

Credit: Social-Media

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ग्राफ ने करियर में कुल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते।

Credit: Social-Media

Wimbledon Prize Money

सेरेना से पहले वो ओपन इरा में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली महिला खिलाड़ी थीं।

Credit: Social-Media

स्टेफी अपने खेल में जितनी माहिर थीं वो उतनी ही खूबसूरत भी थीं।

Credit: Social-Media

ग्राफ के शानदार खेल और खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में थे।

Credit: Social-Media

स्टेफी ग्राफ के दीवाने पूरी दुनिया में थे जो उनकी झलक पाने को बेकरार रहते थे।

Credit: Social-Media

दीवानगी ऐसी कि फैन्स उन्हें हारता और किसी से पिछड़ता देखना पसंद नहीं करते।

Credit: Social-Media

उसी दौरान मोनिका सेलेस स्टेफी ग्राफ के सामने कड़ी प्रतिद्वंद्वी बनकर उभरीं।

Credit: Social-Media

30 अप्रैल 1993 को एक मैच के दौरान एक शख्स ने मोनिका पर चाकू से हमला कर दिया।

Credit: Social-Media

हमले की वजह स्टेफी ग्राफ को लेकर उनका जुनून और दीवानगी थी।

Credit: Social-Media

सेलेस ने ग्राफ के तेजी से बढ़ते करियर ग्राफ पर ब्रेक लगा दिया था जिस्से हमलावर खफा था।

Credit: Social-Media

सेलेस ने करियर की शुरुआत में 8 ग्रैंडस्लैम में भाग लिया और 7 में जीत दर्ज की।

Credit: Social-Media

स्टेफी ग्राफ के खिलाफ वो केवल 1992 का विंबलडन फाइनल हारी थीं।

Credit: Social-Media

सेलेस के चोटिल होने के बाद ग्राफ का करियर परवान चढ़ता रहा और कोई उन्हें नहीं रोक पाया।

Credit: Social-Media

ग्राफ ने अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी आंद्रे अगासी से शादी की। अब वो अमेरिका में रहती हैं।

Credit: Social-Media

ग्राफ ने 7 विंबलडन, 6 फ्रेंच ओपन, 5 यूएस ओपन और 4 ऑस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम किए।

Credit: Social-Media

उन्होंने एक साल में चारों ग्रैंडस्लैम जीते और इसके साथ ओलपिंक गोल्ड भी अपने नाम किया था।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11