Dec 23, 2023

T20 वर्ल्ड कप में उतरेंगी ये 20 टीमें, इस फॉर्मेट में होंगे मुकाबले

Shekhar Jha

विंडीज और अमेरिका के संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होगा।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

IND vs SA Live Cricket Score

4 जून 2024 से टी20 वनडे कप का आगाज होगा, जो 30 जून तक चलेगा।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

Ind Vs SA Live Score Streaming Watch Here

टी20 वर्ल्ड कप में भारत सहित 20 टीमें हिस्सा लेंगी।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

वर्ल्ड कप में 20 टीमों के बीच कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए तीन स्टेज पार करने होंगे।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

सभी टीमों को 5-5 टीमों की चार ग्रुप में बांटा गया है।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

सभी टीमों को पहले ग्रुप स्टेज से पार करना होगा।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

ग्रुप स्टेट की टॉप-8 टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

सुपर-8 वाली टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप से टॉप-2 टीमें नॉकआउट में पहुंचेगी।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

नॉकआउट से जीत हासिल कर दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।

Credit: ICC/BCCI-Twitter

Thanks For Reading!

Next: Test में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले एक्टिव गेंदबाज