Feb 10, 2024

​तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

Siddharth Sharma

​रोहित शर्मा

​रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान हैं और ओपनिंग करने वाले हैं।​

Credit: ICC/AP

​यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के जो़ड़ीदार होंगे।​

Credit: ICC/AP

​शुभमन गिल

दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने के बाद गिल ने तीसरे नंबर की पोजिशन पक्की कर ली है।​

Credit: ICC/AP

​केएल राहुल

केएल राहुल चौथे नंबर पर अय्यर की जगह खेल सकते हैं।​

Credit: ICC/AP

​रजत पाटीदार

​टीम इंडिया रजत पाटीदार को एक और मौका देना चाहेगी।​

Credit: ICC/AP

रवींद्र जडेजा

​जडेजा अगर मेडिकल टेस्ट पास कर लेते हैं तो वे कुलदीप की जगह शामिल हो सकते हैं। नहीं तो कुलदीप को ही मौका मिलेगा।​

Credit: ICC/AP

​केएस भरत

​केएस भरत ने विकेटकीपिंग अच्छी की है ऐसे में उन्हें बल्ले से रन बनाने का एक और मौका मिल सकता है।​

Credit: ICC/AP

​अक्षर पटेल

​अक्षर पटेल बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम उन्हें शामिल करना चाहेगी।​

Credit: ICC/AP

​रविचंद्रन अश्विन

​अश्विन इस मैच में टेस्ट में 500 विकेट पूरा करना चाहेंगे।​

Credit: ICC/AP

जसप्रीत बुमराह

बुमराह टीम के उप-कप्तान होंगे।​

Credit: ICC/AP

​मोहम्मद सिराज

​मोहम्मद सिराज इस मैच में वापसी करने वाले हैं।​

Credit: ICC/AP

Thanks For Reading!

Next: कोहली का ना खेलना भी बन गया रिकॉर्ड