Jul 26, 2023

Team India की नई वनडे जर्सी, टेस्ट की भूल को भी सुधारा

समीर कुमार ठाकुर

27 जुलाई से शुरू हो रहे वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी सामने आई है।

Credit: Indian-Cricket-Team

लंबे वक्त बाज 'कुलचा' यानी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है।

Credit: Indian-Cricket-Team

टीम इंडिया की नई जर्सी काफी आकर्षक है।

Credit: Indian-Cricket-Team

जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक भी इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं।

Credit: Indian-Cricket-Team

इस सीरीज में उनका प्रदर्शन साबित करेगा, वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं।

Credit: Indian-Cricket-Team

पूर्व क्रिकेटर उमरान को वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर के तौर पर देख रहे हैं।

Credit: Indian-Cricket-Team

टीम इंडिया की नई जर्सी में सामने की ओर इंडिया लिखा हुआ था, जिसके न होने से फैंस नाराज थे।

Credit: Indian-Cricket-Team

टेस्ट जर्सी में इंडिया लिखा हुआ नहीं था, जिसको लेकर फैंस ने BCCI की आलोचना की थी।

Credit: Indian-Cricket-Team

Credit: Indian-Cricket-Team

IND vs PAK Match Reschedule

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ICC भी नहीं रोक पाया धोनी का देशप्रेम, हमेशा के लिए बना लिया टीम का हिस्सा

ऐसी और स्टोरीज देखें