Nov 12, 2023

​न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉकआउट मुकाबलों में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन?

Siddharth Sharma

​वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होने वाली है।

Credit: ap

​ इस महामुकाबले का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा।

Credit: ap

भारत अब तक अजेय रही है लेकिन नॉकआउट मुकाबलें में न्यूजीलैंड परेशान कर सकती है।​

Credit: ap

​भारत और न्यूजीलैंड आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में तीन बार भिड़े हैं।

Credit: ap

​दोनों पहली बार आईसीसी नॉकआउट फाइनल 2000 में भिड़े थे।

Credit: ap

​मैच में गांगुली की शतकीय पारी के बावजूद कीवी टीम जीत गई थी।

Credit: ICC-Twitter

​दोनों टीमें इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भिड़ी थी।

Credit: icc-twitter

​बारिश से प्रभावित मैच में न्यूजीलैंड को 18 रनों से जीत मिली थी।​

Credit: icc

​दोनों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में भी टक्कर हुई।​

Credit: icc-twitter

​इसमें भी भारत ने जल्दी विकेट गंवा दिए और न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीत गई।

Credit: icc-twitter

Thanks For Reading!

Next: टीम इंडिया ने मैच से पहले मनाई दीवाली, देखें खूबसूरत तस्वीरें