Dec 3, 2023
इन 3 खिलाड़ियों ने पलट दी टीम इंडिया की हारी बाजी
समीर कुमार ठाकुर
पहले हीरो अर्शदीप सिंह रहे जिन्होंने आखिरी ओवर में 10 रन सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
Credit: AP
ये क्या, 9.5 ओवर, 98 रन
अर्शदीप ने इस ओवर में न केवल 3 रन दिए बल्कि मैथ्यू वेड को भी आउट किया।
Credit: AP
वेड 15 गेंद में 22 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
Credit: AP
दूसरे हीरो रहे मुकेश कुमार जिन्होंने 17वें ओवर में मैच को पलट दिया।
Credit: AP
इस ओवर में मुकेश ने मैथ्यू शॉर्ट और बेन ड्वार्शुइस को आउट किया।
Credit: AP
मुकेश ने 19वें ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी की और केवल 7 रन खर्चे।
Credit: AP
इससे पहले श्रेयस अय्यर की 53 रन की शानदार पारी के दम पर टीन इंडिया ने 160 रन बनाए।
Credit: AP
अय्यर ने जितेश के साथ 42 और अक्षर के साथ 46 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
Credit: AP
उन्होंने 37 गेंद पर 53 रन की पारी उस वक्त खेली जब टीम इंडिया मुश्किल में थी।
Credit: AP
इन 3 खिलाड़ियों के प्रदर्शन से टीम इंडिया ने मैच 6 रन से और सीरीज 4-1 से अपने नाम किया।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Next: IPL 2025 में धोनी को रिप्लेस करेगा यह खिलाड़ी
Find out More