Nov 30, 2023

​T20 World Cup 2024: पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगी ये टीमें

Siddharth Sharma

​टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून में किया जाने वाला है।

Credit: ICC

​ इस टूर्नामेंट के लिए कुल 20 टीमों ने क्वालिफाई किया है।

Credit: ICC

​इसमें 10 टीमों का चयन आईसीसी रैंकिंग के माध्यम से किया गया है।

Credit: ICC

​यूएसए और वेस्टइंडीज होस्ट के चलते डायरेक्ट पहुंच गई हैं।

Credit: ICC

​वहीं बाकि टीमों का चयन क्वालिफायर्स के माध्यम से किया गया है।

Credit: ICC

​इसमें कई ऐसी टीमें है जो कि पहली बार खेल रही है।

Credit: ICC

​यूएसए होस्ट होने के नाते पहुंच गई है वे पहली बार वर्ल्ड कप खेलेगी।

Credit: ICC

​युगांडा अफ्रीका के क्वालिफायर्स द्वारा पहुंची है। वे पहली बार खेलेगी।

Credit: ICC

​कनाडा क्वालिफायर्स के माध्यम से पहुंची है। वे पहली बार खेलने वाली है।

Credit: ICC

​नेपाल क्रिकेट टीम भी पहली बार विश्वकप में भाग लेने वाली है।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: कीवी कप्तान टिम साउथी ने रचा इतिहास, खास लिस्ट में हुए शामिल