Nov 20, 2023

वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो की पत्नी संग 10 खूबसूरत तस्वीरें

शिवम अवस्थी

विश्व कप 2023 फाइनल में शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ट्रेविस हेड।

Credit: AP

ये हैं ट्रेविस हेड की पत्नी जेसिका डेविस हेड जो फाइनल में भी मैदान पर मौजूद थीं।

Credit: Instagram/TravisHead

ट्रेविस की पत्नी जेसिका एक मॉडल होने के साथ बिजनेसवुमन भी हैं। उनके दो रेस्टोरेंट हैं।

Credit: Instagram/TravisHead

जेसिका डेविस और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ट्रेविस हेड एक दूसरे को बचपन से जानते थे।

Credit: Instagram/TravisHead

दोनों की दोस्ती काफी लंबे समय तक चली और धीरे-धीरे ये प्यार में बदल गया।

Credit: Instagram/TravisHead

इसके बाद दोनों ने तय किया कि वे शादी करेंगे और दोनों ने सगाई कर ली।

Credit: Instagram/TravisHead

दोनों ने 15 अप्रैल 2023 को शादी की, उन्हें क्या पता था कि ये साल उनके लिए कितना खास होगा।

Credit: Instagram/TravisHead

वैसे शादी के पिछले ही साल दोनों की एक संतान हो चुकी थी। उनकी बेटी का नाम मिला पेज हेड है।

Credit: Instagram/TravisHead

ट्रेविस और खूबसूरत जेसिका आए दिन खास आयोजनों में बेहद स्टाइलिश बनकर पहुंचते हैं।

Credit: Instagram/TravisHead

दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

Credit: Instagram/TravisHead

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ICC ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट, 6 भारतीयों को दी जगह

ऐसी और स्टोरीज देखें