Sep 18, 2024

सुनील गावस्कर के वो 3 शानदार रिकॉर्ड जो अभी तक नहीं टूटे

टाइम्स नाउ नवभारत

एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

सुनील गावस्कर का 774 रन का शानदार आंकड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके डेब्यू श्रृंखला में एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा एक टेस्ट श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन है।

Credit: ICC

एक टेस्ट श्रृंखला में एक भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन

सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में एक श्रृंखला में एक भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा रन के मामले में 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 732 रन के अद्भुत आंकड़े के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Credit: ICC

यशस्वी भी हैं लाइन में

यशस्वी जायसवाल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 712 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुँच गए।

Credit: AP

एक टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन

सुनील गावस्कर के पास 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 732 रन बनाकर एक टेस्ट श्रृंखला में एक भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है।

Credit: ICC

गावस्कर ने ठीक पीछे विराट

विराट कोहली भारतीय कप्तानों की सूची में 655 रन के साथ इंग्लैंड (2016), 610 रन श्रीलंका (2017) और 593 रन इंग्लैंड (2018) के खिलाफ क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

Credit: AP

सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैच

सुनील गावस्कर (106) एक भारतीय द्वारा खेले गए सबसे ज्यादा लगातार टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड दर्ज करा चुके हैं।

Credit: ICC

सिर्फ चार टेस्ट छोड़े

सुनील गावस्कर एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने 100 से अधिक लगातार टेस्ट मैच खेले हैं। गावस्कर ने अपने 16 साल के करियर में केवल चार टेस्ट मैचों को छोड़ दिया।

Credit: ICC

करीब पहुंचे थे द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब पहुंचकर 2005 तक अपने डेब्यू से 93 मैचों में लगातार खेला। गुंडप्पा विश्वनाथ (87) और सचिन तेंदुलकर (84) भी निकट हैं।

Credit: ICC

कपिल भी गावस्कर से पीछे

कपिल देव ने 1984 में खेलते समय एकादश से हटाए जाने पर केवल एक टेस्ट मैच को छोड़ दिया। उन्होंने 1978 से 1984 तक लगातार 66 टेस्ट और 1985 से 1994 तक 65 लगातार मैच खेले।

Credit: ICC

Thanks For Reading!

Next: घरेलू टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज