Jan 12, 2025
इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव माहिर हैं। वो एक बार फिर पैट कमिंस की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण की धुनाई लगाने को तैयार हैं।
Credit: AP
इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। इंग्लैंड के खिलाफ 8 मैच की 7 पारियों में सूर्या ने 45.85 के औसत और 179.32 के स्ट्राइकरेट से 321 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। 117 उनका इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
Credit: AP
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बल्ले से जमकर धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। तिलक वर्मा ने अबतक खेले 20 मैच की 19 पारियों में 51.33 के औसक और 161.25 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
Credit: AP
तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार दो मैच में नाबाद शतक (107*, 120*) जड़े थे। इस फॉर्म को वो इंग्लैंड के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे।
Credit: AP
टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया में बतौर ओपनर संजू सैमसन सेटल हो गए हैं और धमाकेदार बल्लेबाजी करके शतक पर शतक जड़ रहे हैं।
Credit: AP
ऐसे में उनके निशाने पर इंग्लैंड के गेंदबाज सीरीज के दौरान होंगे। संजू इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार टी20 मैच खेलेंगे। पिछले पांच टी20 में सैमसन तीन शतक जड़ चुके हैं और इस फॉर्म को वो इंग्लैंड के खिलाफ घर पर जारी रखना चाहेंगे।
Credit: AP
यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में धमाल मचा रहे हैं। पिछले साल उन्हें सफेद जर्सी पहनकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का टेस्ट सीरीज में हाल बेहाल कर दिया था। टेस्ट में वो टी20 वाले फॉर्म में नजर आए थे।
Credit: AP
यशस्वी टी20 में पहली बार इंग्लैंड का सामना करेंगे। अबतक 23 टी20 में जायसवाल 36.15 के औसत और 164.31 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बना चुके हैं जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। वो इसी प्रदर्शन को इंग्लैंड के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे।
Credit: AP
अभिषेक शर्मा भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाल मचा सकते हैं। अभिषेक के पास घरेलू धरती पर खुद को साबित करने का यह आखिरी मौका है।
Credit: AP
जिंबाब्वे के खिलाफ करियर के दूसरे मुकाबले में टी20 शतक जड़ने के बाद से अभिषेक लगातार नाकाम रहे हैं। ऐसे में वो आईपीएल वाले फॉर्म को घर पर इंग्लैंड के खिलाफ दोहराना चाहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड के गेंदबाजों का हाल बेहाल हो जाएगा।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More