Jan 6, 2025
IPL में इस बार RCB के पास है इन 5 खिलाड़ियों की सुपर पावर
Shivam Awasthi1. टिम डेविड- इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को आरसीबी ने 3 करोड़ में खरीदा है।
टिम डेविड आईपीएल 2025 में मिडिल ऑर्डर बैटिंग और शानदार बॉलिंग से प्रभाव डालेंगे।
2. रजत पाटीदार- बैंगलोर ने इस भारतीय बल्लेबाज को 11 करोड़ में रिटेन किया है।
रजत पाटीदार टीम के कप्तान भी हो सकते हैं और मिडिल ऑर्डर के सबसे प्रभावी बल्लेबाज भी।
3. लियाम लिविंगस्टोन- इंग्लैंड का ये ऑलराउंडर 8.75 करोड़ में RCB का हिस्सा बना है।
लिविंगस्टोन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में आक्रामक रूप दिखाने के काबिल हैं।
4. फिल सॉल्ट- इंग्लैंड के इस शानदार ओपनर को RCB ने 11.50 करोड़ में खरीदा है।
KKR से खेलते हुए सॉल्ट दिखा चुके हैं कि वो ओपनिंग में क्या कमाल कर सकते हैं।
5. विराट कोहली- वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लय से बाहर हैं लेकिन IPL में बात अलग होगी।
विराट आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 8004 रन बना चुके हैं और इस बार ट्रॉफी जीतना चाहेंगे।
Thanks For Reading!
Next: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के 10 धुरंधर, पहले नंबर पर इंग्लिश बल्लेबाज
Find out More