Oct 27, 2023

World Cup 2023: अब तक इन 5 मैचों में बने हैं सबसे ज्यादा रन

शिवम अवस्थी

1. दक्षिण अफ्रीका VS श्रीलंका

इस विश्व कप 2023 में अब तक दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मैच में सबसे ज्यादा रन बने। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 5 विकेट पर 428 रन।

Credit: AP

श्रीलंका भी पीछे नहीं रहा

जवाब में श्रीलंका ने भी 326 रन बनाए लेकिन मैच 102 रन से गंवा दिया। इस मैच में टोटल 754 रन बने।

Credit: AP

2. पाकिस्तान VS श्रीलंका

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच इस मामले में दूसरे नंबर पर रहा। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 344 रन बनाए।

Credit: AP

पाकिस्तान ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट पर 345 रन बनाकर मैच जीत लिया। ये लक्ष्य का पीछा करते हुए विश्व कप की सबसे बड़ी जीत बनी। इस मैच में टोटल 689 रन बने।

Credit: AP

3. ऑस्ट्रेलिया VS पाकिस्तान

तीसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मुकाबला। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 367 रन बनाए।

Credit: AP

पाकिस्तान भी 300 पार

जवाब में पाकिस्तानी टीम ने 305 रन बनाए लेकिन 62 रन से मैच गंवा दिया। इस मैच में टोटल 672 रन बने।

Credit: AP

4. दक्षिण अफ्रीका VS बांग्लादेश

चौथे नंबर पर है दक्षिण अफ्रीका-बांग्लादेश मुकाबला। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट पर 382 रन बना डाले।

Credit: AP

महमुदुल्लाह ने जड़ा शतक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की तरफ से महमुदुल्लाह ने 111 रनों की पारी खेली लेकिन वे 233 रन पर ऑलआउट हो गए। इस मैच में टोटल 615 रन बने।

Credit: AP

5. इंग्लैंड VS बांग्लादेश

पांचवें नंबर पर रहा इंग्लैंड-बांग्लादेश मुकाबला। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट पर 364 रन बना डाले।

Credit: AP

बांग्लादेश को मिली हार

बांग्लादेश की टीम 227 रन पर सिमट गई और मैच 137 रन से गंवाया। इस मैच में टोटल 591 रन बने।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: हिटमैन के लिए खास होगा सुपर संडे, हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि

Find out More