Aug 2, 2023

Ashes 2023: सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Navin Chauhan

एशेज 2023 में दोनों टीमों के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने जमकर धमाल मचाया।

Credit: AP

रोमांच आखिरी दिन तक बना रहा और सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई।

Credit: AP

सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा रहे।

Credit: AP

ख्वाजा ने 5 मैच की 10 पारियों में 49.60 के औसत से 496 रन बनाए।

Credit: AP

रनों की रेस में ख्वाजा के बाद दूसरे पायदान पर इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले रहे।

Credit: AP

क्रॉले ने 5 मैच की 9 पारियों में 53.33 के औसत से 480 रन बनाए।

Credit: AP

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे।

Credit: AP

रूट ने सीरीज में 5 मैच की 9 पारियों में 51.50 के औसत से 412 रन बनाए।

Credit: AP

एशेज 2023 में रनों की रेस में चौथे पायदान पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स रहे।

Credit: AP

5 मैच की 9 पारियों में स्टोक्स के बल्ले से 405 रन 45 के औसत से निकले।

Credit: AP

एशेज 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी स्टीव स्मिथ रहे।

Credit: AP

स्टीव स्मिथ ने 5 मैच की 10 पारियों में 37.29 के औसत से 373 रन बनाए।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ये हैं टीम इंडिया के 'विनोद'