Sep 23, 2023
ODI वर्ल्ड कप खेलने के लिए तरस गए ये 10 अनलकी भारतीय खिलाड़ी
समीर कुमार ठाकुरपहले नंबर पर अंबाती रायडू का नाम है।
55 वनडे में 1,694 रन बनाने वाले रायडू को एक भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला।
दूसरे नंबर पर 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा का नाम है।
इशांत ने 80 वनडे में 115 विकेट लिए हैं, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला।
तीसरे नंबर पर 120 वनडे में 173 विकेट ले चुके ऑलराउंडर इरफान पठान हैं।
36 वनडे खेलने वाले अमित मिश्रा भी इस मामले में काफी अनलकी रहे हैं।
लक्ष्मीपती बालाजी भी इन्हीं अनलकी क्रिकेटरों की सूची में शामिल हैं।
100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके पुजारा भी अनलकी रहे हैं, उन्होंने केवल 5 ODI खेला है।
38 ODI खेलने वाले पार्थिव पटेल भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं।
वर्तमान में एनसीए हेड वीवीएस लक्ष्मण भी इस मामले में अनलकी रहे हैं।
Thanks For Reading!
Next: शुभमन गिल भी करते हैं 'टोटका', मैच के बाद खुद किया खुलासा
Find out More