Dec 24, 2024

IND vs AUS चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

Siddharth Sharma

उस्मान ख्वाजा

उस्मान ख्वाजा टीम के लिए ओपनिंग करने वाले हैं।

Credit: AP/ICC/X

सेम कोंन्टास

सेम कोन्टास मेक्सविनी की जगह ओपनिंग कर सकते हैं।

Credit: AP/ICC/X

मार्नस लाबुशेन

लाबुशेन नंबर 3 पर बल्लेबाजी जारी रखेंगे।

Credit: AP/ICC/X

स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ से टीम को एक बार फिर से धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी।

Credit: AP/ICC/X

जोश इंगलिश

ट्रेविस हेड का खेलना तय नहीं है और अगर वे बाहर होते हैं जो इंग्लिश को मौका मिल सकता है।

Credit: AP/ICC/X

मिचेल मार्श

मिचेल मार्श टीम के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे।

Credit: AP/ICC/X

एलेक्स कैरी

एलेक्स कैरी टीम के विकेटकीपर रहने वाले हैं।

Credit: AP/ICC/X

पैट कमिंस

पैट कमिंस टीम के कप्तान होंगे।

Credit: AP/ICC/X

नाथन लायन

नाथन लायन टीम के इकलौते स्पिनर रहेंगे।

Credit: AP/ICC/X

मिचेल स्टार्क

मिचेल स्टार्क एक बार फिर से भारत के खिलाफ कहर बरपाने उतरेंगे।

Credit: AP/ICC/X

स्कॉट बौलेंड

स्कॉड बौलेंड की भी हेजलवुड के जाने के बाद टीम की प्लेइंग 11 में वापसी होगी।

Credit: AP/ICC/X

Thanks For Reading!

Next: IPL में लखनऊ ने शामिल किए 5 बेहतरीन क्रिकेटर जो किस्मत बदल देंगे