Jan 13, 2025

IPL 2025 के 5 क्रिकेटर जो अकेले बाजी पलट सकते हैं

Shivam Awasthi

1. ट्रेविस हेड- आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड SRH से खेलेंगे।

Credit: Instagram

ओपनर ट्रेविस हेड अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अकेले मैच का रुख मोड़ने में सक्षम हैं।

Credit: Instagram

2. सुनील नरायन- वेस्टइंडीज का ये ऑलराउंडर फिर से KKR से खेलेगा।

Credit: Instagram

सुनील नरायन अपनी शानदार स्पिन और बेहतरीन ओपनिंग से मैच विनर बन सकते हैं।

Credit: Instagram

3. विराट कोहली- आईपीएल आते ही इस भारतीय का बल्ला बोलने लगता है।

Credit: Instagram

विराट के नाम आईपीएल में सर्वाधिक रन हैं और वो अपने दम पर गेम पलट सकते हैं।

Credit: Instagram

4. मार्कस स्टोइनिस- ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टी20 में किसी तूफान से कम नहीं।

Credit: Instagram

स्टोइनिस की गेंदबाजी और बल्लेबाजी किसी भी मुकाबले उनको मैच विनर बना सकती है।

Credit: Instagram

5. जसप्रीत बुमराह- इस विश्व स्तरीय भारतीय गेंदबाज का लोहा दुनिया मान रही है।

Credit: Instagram

कैसी भी पिच हो जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से कभी भी बाजी पलट देते हैं।

Credit: BCCI/IPL

Thanks For Reading!

Next: IPL 2025 में उतरने वाली 10 टीमों में से 6 के कप्तान तय