उसामा मीर ने पीएसएल में रचा इतिहास

समीर कुमार ठाकुर

Feb 27, 2024

पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज उसामा मीर ने PSL में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

Credit: Usama-Mir-Instagram

उसामा ने 4 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

Credit: Usama-Mir-Instagram

वह पीएसएल में 6 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

Credit: Usama-Mir-Instagram

उसामा ने एक ही ओवर में 3 विकेट झटककर सनसनी मचा दी।

Credit: Usama-Mir-Instagram

उनकी इस धारदार गेंदबाजी के दम पर मुल्तान सुल्तान्स ने जीत दर्ज की।

Credit: Usama-Mir-Instagram

मीर का यह स्पेल ऐतिहासिक तो था ही उनके लिए भावुकपूर्ण भी था।

Credit: Usama-Mir-Instagram

इस मैच को देखने पहली बार उनकी मां भी स्टेडियम पहुंची थी।

Credit: Usama-Mir-Instagram

उसामा अपनी मां के सामने इस ऐतिहासिक स्पेल से पीएसएल के रिकॉर्डबुक में दर्ज हो गए।

Credit: Usama-Mir-Instagram

इस जीत से उसामा की टीम मुल्तान सुल्तान्स प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर हैं।

Credit: Usama-Mir-Instagram

मीर को जल्द पाकिस्तान के लिए टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है।

Credit: Usama-Mir-Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: IPL 2024 में राजस्थान के टॉप-5 महंगे खिलाड़ी

ऐसी और स्टोरीज देखें