Jan 6, 2024

कौन हैं महज 12 साल की उम्र में रणजी डेब्यू करने वैभव सूर्यवंशी

Navin Chauhan

रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में वापसी करने वाली बिहार की पहली भिड़ंत मुंबई से हो रही है।

Credit: Twitter/Social-Media

बिहार और मुंबई के बीच पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में शुक्रवार को मुकाबला शुरू हुआ।

Credit: Twitter/Social-Media

इस मैच में बिहार के लिए महज 12 साल 284 दिन की उम्र में वैभव सूर्यवंशी रणजी डेब्यू किया।

Credit: Twitter/Social-Media

इस वजह से मैच सोशल मीडिया के साथ-साथ खेल जगत में सुर्खियों में रहा।

Credit: Twitter/Social-Media

ऐसे में अब हर कोई जानना चाहता है कि कौन हैं 12 साल रणजी डेब्यूटेंट वैभव।

Credit: Twitter/Social-Media

वैभव रणजी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले चौथे प्लेयर बने हैं।

Credit: Twitter/Social-Media

वैभव अपनी डेब्यू पारी में 28 गेंद में 19 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने।

Credit: Twitter/Social-Media

वैभव बांए हाथ के आतिशी बल्लेबाज हैं वो इंडिया U19 बी टीम के लिए खेल चुके हैं।

Credit: Twitter/Social-Media

वैभव का ताल्लुक बिहार के समस्तीपुर जिले से है उनके पिता किसान हैं।

Credit: Twitter/Social-Media

वैभव ने पांच साल की उम्र में ही बल्ला थामकर क्रिकेट का ककहरा सीखना शुरू किया।

Credit: Twitter/Social-Media

शुरुआती प्रशिक्षण पिता ने दिया, 7 साल की उम्र में उसका दाखिला कोचिंग में करा दिया

Credit: Twitter/Social-Media

समस्तीपुर में बृजेश झा की देखरेख में वैभव की क्रिकेट की विधिवत शुरुआत हुई।

Credit: Twitter/Social-Media

10 साल की उम्र में पिता ने वैभव को पटवना में मनीष ओझा को कोचिंग में भर्ती करा दिया।

Credit: Twitter/Social-Media

वैभव की उम्र को लेकर भी विवाद हो रहा है कई लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं।

Credit: Twitter/Social-Media

एक इंटरव्यू में वैभव ने पिछले साल कहा था कि वो सितंबर में 14 साल के हो जाएंगे।

Credit: Twitter/Social-Media

Thanks For Reading!

Next: रणजी में भी चमका रिंकू का बल्ला, बने यूपी के संकटमोचक