Jan 18, 2025
MBA और आर्किटेक्ट मिलकर KKR को फिर बना सकते हैं IPL चैंपियन
Shivam Awasthiआईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है इसकी घोषणा हो चुकी है।
ऑक्शन के बाद सभी टीमों ने अपने खेमे नए रूप में पूरी तरह तैयार कर लिए हैं।
टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक बार फिर डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता है।
पिछले साल अपना तीसरा खिताब जीतने वाली केकेआर अब 2025 में भी कमाल कर सकती है।
उनकी टीम में कई शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो सबसे दिलचस्प हैं।
पहले हैं ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर जो MBA (Finance) हैं और CA की पढ़ाई भी की।
अय्यर ने पिछले सीजन 14 मैचों में 370 रन बनाए और कई रोमांचक मैचों में टीम को जीत दिलाई।
दूसरे खिलाड़ी हैं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जो पेशे से आर्किटेक्ट रह चुके हैं।
अब वो प्रमुख स्पिनर हैं जिसने पिछले साल 15 मैचों में KKR के लिए सर्वाधिक 21 विकेट लिए।
अब ये दोनों पढ़ाकू क्रिकेटर आईपीएल 2025 में एक बार केकेआर में दम भरने को तैयार हैं।
Thanks For Reading!
Next: IPL में 3 से ज्यादा टीमों की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
Find out More