Dec 7, 2023

तुम फिक्सर हो..पिच पर लड़ पड़े गंभीर-श्रीसंत, देखिए वीडियो

शिवम अवस्थी

लीजेंड्स लीग क्रिकेट का मुकाबला

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दुनिया भर के कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटर खेल रहे हैं। इसी टूर्नामेंट में गुजरात जायंट्स टीम और इंडिया कैपिटल्स टीम के बीच मैच था।

Credit: Twitter

IPL के 5 सबसे तेज बॉलर

जब आमने-सामने आए गंभीर-श्रीसंत

मैच में जब इंडिया कैपिटल्स की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और गौतम गंभीर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके सामने बॉलिंग करने आए पूर्व भारतीय पेसर एस श्रीसंत।

Credit: Fancode/Twitter

गंभीर ने मारे चौके-छक्के, श्रीसंत ने घूरा

गौतम गंभीर ने श्रीसंत के इस ओवर में जमकर शॉट्स लगाए और कई चौके-छक्के जड़े। तभी अंत में श्रीसंत ने गंभीर को घूरा जो गंभीर को पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें वापस जाकर गेंदबाजी करने को कहा।

Credit: Fancode/Twitter

श्रीसंत भी थे काफी आक्रामक

मुकाबले के दौरान श्रीसंत भी अपनी गेंदबाजी में काफी आक्रामक नजर आ रहे थे। इस बीच गंभीर के साथ उनकी कहासुनी शुरू हो गई और बात काफी आगे तक चली गई। आइए आपको दिखाते हैं उन क्षणों के कुछ वायरल वीडियो।

Credit: Twitter

श्रीसंत की गेंदों पर बरसे गंभीर

मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर ने श्रीसंत के ओवर में कई शानदार शॉट्स जड़कर बाउंड्री हासिल की।

Credit: Fancode/Twitter

झगड़ने लगे दोनों, खिलाड़ियों ने रोका

ये वीडियो खूब वायरल हुआ है जिसमें दोनों झगड़ते दिख रहे हैं और खिलाड़ी व अंपायर बीच-बचाव करते दिखाई दे रहे हैं।

Credit: Twitter

श्रीसंत ने वीडियो बनाया, गंभीर पर बोले

इसके बाद श्रीसंत ने गंभीर को लेकर ये वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने गंभीर को गुस्सैल बताया और कहा कि उन्होंने मुझे काफी कुछ पिच पर कहा जिसका खुलासा जरूर करूंगा।

Credit: Twitter

मैच के बाद श्रीसंत ने कहा, मुझे फिक्सर बोला

श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर मामले को बढ़ता देख अपना एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि गंभीर पिच पर उनको फिक्सर कह रहे थे, अभद्र भाषा का प्रयोग भी कर रहे थे।

Credit: Instagram/Sreesanth

गंभीर ने पोस्ट की ये तस्वीर, लिखा संदेश

पूरा मामला जब सोशल मीडिया पर उछल रहा था, तभी गंभीर ने अपनी हंसती हुई एक तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ लिखा, मुस्कुराओ जब दुनिया अपनी ओर आकर्षित करने के लिए है।

Credit: Twitter

इंडिया कैपिटल्स की हुई जीत

इस मैच में गौतम गंभीर ने 51 रनों की कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को 20 ओवर में 223 रन तक पहुंचाया। जवाब में पार्थिव पटेल की अगुवाई वाली गुजरात जायंट्स टीम 7 विकेट पर 211 रन ही बना सकी और 12 रन से इंडिया कैपिटल्स की जीत हुई।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: कौन था IPL में नीलाम होने वाला पहला प्लेयर