Jan 6, 2024

धोती-कुर्ता में क्रिकेटर, संस्कृत में कमेंट्री और अयोध्या दर्शन- VIDEO

शिवम अवस्थी

अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसके एक मैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Credit: ANI

धोती-कुर्ता में क्रिकेटर

इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी धोती-कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेल रहे हैं। मैच के दौरान कुछ खिलाड़ी अपनी धोती को सही भी करते नजर आए।

Credit: ANI

महाऋषि मैत्री मैच टूर्नामेंट

भोपाल में चल रहे इस टूर्नामेंट का नाम महाऋषि मैत्री मैच टूर्नामेंट रखा गया है।

Credit: ANI

गेंदबाज भी धोती में नजर आए

गेंदबाज और फील्डर भी इस दौरान धोती-कुर्ते में नजर आए और गेंदबाजी करते हुए वे शानदार प्रदर्शन भी कर रहे थे, मानो काफी अभ्यास किया है।

Credit: ANI

संस्कृत में कमेंट्री

एक और दिलचस्प बात ये है कि इस टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर हो रही क्रिकेट कमेंट्री संस्कृत में की जा रही है।

Credit: ANI

इसी अंदाज में अंपायर

खिलाड़ी तो खिलाड़ी, मैच में अंपायर और अन्य अधिकारी भी पारंपरिक वेशभूषा में दिखे।

Credit: ANI

देखिए दिलचस्प मैच की एक झलक

बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डर धोती-कुर्ते में बेहद आसानी से खेलते नजर आ रहे हैं।

Credit: ANI

टूर्नामेंट में 12 टीमें

इस टूर्नामेंट में 12 टीमें खेल रही हैं और सभी के बीच रोज कई मुकाबले खेले जा रहे हैं।

Credit: ANI

विजेता करेंगे अयोध्या दर्शन

जो भी टीम इस टूर्नामेंट में विजेता साबित होगी उसके खिलाड़ियों को आयोजक अयोध्या दर्शन के लिए ले जाएंगे।

Credit: ANI

संस्कृति बचाओ मंच हैं आयोजक

एक संस्था संस्कृति बचाओ मंच ने इस अनोखे व दिलचस्प क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कराया है।

Credit: ANI

Thanks For Reading!

Next: लौटेंगे पंत, देखिए दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन