Feb 27, 2023

इस लड़की ने टी20 वर्ल्ड कप में मचाई खलबली, विराट से भी खास कनेक्शन

Sameer Thakur

विराट की जबरा फैन है वुल्वार्ट

लौरा वुल्वार्ट विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने विराट के साथ फैन मोमेंट शेयर किया था

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

विराट की तरह फिटनेस फ्रीक वुल्वार्ट

विराट की तरह लौरा वुल्वार्ट भी फिटनेस फ्रीक हैं।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

जिम में गुजारती हैं ज्यादतर वक्त

फिटनेस फ्रीक वुल्वार्ट जिम में गुजारती हैं ज्यादा वक्त।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

बेहद खूबसूरत हैं लौरा वुल्वार्ट

लौरा वुल्वार्ट दिखने में भी बेहद खूबसूरत हैं। वह किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

फिट रहने के लिए लगाती हैं दौड़

फिट रहने के लिए लौरा वुल्वार्ट दौड़ लगाती हैं।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप में 46 की औसत से सर्वाधिक 230 रन बनाया।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

फाइनल में अर्धशतकीय पारी

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 रन की पारी खेली।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

सेमीफाइनल में जड़ा अर्धशतक

इससे पहले वुल्वार्ट ने सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी 53 रन की पारी खेली थी।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

जानवरों से है लगाव

लौरा वुल्वार्ट को जानवरों से खास लगाव है।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

WPL Auction में अनसोल्ड

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे सफल रही वुल्वार्ट को WPL Auction में किसी से नहीं खरीदा।

Credit: instagram-Laura-Wolvaardt

Thanks For Reading!

Next: IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले TOP-10 बल्लेबाज