Dec 25, 2023
बॉक्सिंग-डे टेस्ट में कैसा रहा है विराट कोहली का प्रदर्शन
Navin Chauhanभारत-द.अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है।
विराट कोहली एक महीने के ब्रेक के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
विराट सहित कई खिलाड़ी विश्व कप फाइनल के बाद टीम से बाहर थे।
किंग कोहली की मैदान में वापसी बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ हो रही है।
ये विराट के करियर का छठा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा।
विराट ने 2011 में पहली बार मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला था।
अबतक विराट करियर में कुल पांच बॉक्सिंग डे टेस्ट खेल चुके हैं।
जिसमें से तीन ऑस्ट्रेलिया और दो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले।
इस दौरान उनके बल्ले से 10 पारियों में 426 रन निकले हैं।
विराट का बॉक्सिंग डे टेस्ट में औसत 42.6 का रहा है।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट ने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 169 रन रहा है।
ये पारी उन्होंने 2014 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट दो बार अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं।
द.अफ्रीका के खिलाफ दो बॉक्सिंग डे टेस्ट की 4 पारियों में विराट ने 110 रन बनाए हैं।
46 उनका अफ्रीकी टीम के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
इस बार विराट अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतकीय प्रहार कर पाते हैं या नहीं
Thanks For Reading!
Next: किंग कोहली का द.अफ्रीका के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
Find out More