Mar 14, 2023

​मैं परेशान था: जानिए क्या-क्या बोल गए बेबाक कोहली

Shekhar Jha

शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड को इंटरव्यू दिया।

Credit: AP

विराट कोहली इस इंटरव्यू में बेबाक होकर बोले।

Credit: AP

विराट कोहली ने 1205 दिन के बाद टेस्ट फॉर्मेट का सूखा खत्म किया।

Credit: AP

"ईमानदारी से कहूं तो अपनी खामियों के कारण मैंने खुद पर परेशानी को हावी होने दिया।"

Credit: AP

​तीन अंकों का आंकड़ा​

​"क्रिकेट में तीन अंकों का आंकड़ा हासिल करने की बेताबी ऐसी चीज है जो एक बल्लेबाज के रूप में आप पर हावी हो सकती है।"​

Credit: AP

मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं

​"मैंने कुछ हद तक अपने साथ ऐसा होने दिया। लेकिन इसका दूसरा पहलू यह है कि मैं ऐसा खिलाड़ी नहीं हूं जो 40-45 रन से खुश रहे।"​

Credit: AP

"मुझे टीम के लिए प्रदर्शन करने में बहुत गर्व महसूस होता है।"

Credit: AP

मुझे पता होता है

​‘जब मैं 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहा होता हूं तो मुझे पता होता है कि मैं 150 रन बना सकता हूं। लेकिन ऐसा नहीं होना मुझे लगातार परेशान कर रहा था।’​

Credit: Instagram

​लंबे समय तक खेलने का फायदा

​‘लंबे समय तक खेलने का फायदा यह है कि आप इस तरह की मुश्किल परिस्थितियों से निपटना सीख जाते है।’ ​

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ​IPL का टिकट चाहिए तो ये तरीका अपनाएं​