Dec 22, 2024

2024 की सबसे मजबूत टेस्ट प्लेइंग 11 टीम, ये 4 भारतीय शामिल

SIddharth Sharma

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल इस साल टेस्ट में हजार से भी ज्यादा रन बना चुके हैं।

Credit: ICC/AP/X

बेन डकेट

इंग्लैंड के बेन डकेट जायसवाल के सलामी जोड़ीदार होंगे, क्योंकि वह 1149 रन के साथ 2024 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

Credit: ICC/AP/X

जो रूट

जो रूट तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। वे 2024 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं, उन्होंने 1556 रन बनाए हैं

Credit: ICC/AP/X

हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक का भी यह साल शानदार रहा, उन्होंने 1107 रन बनाए, जिसमें 2024 का एकमात्र तिहरा शतक भी शामिल है।

Credit: ICC/AP/X

कामिंदु मेंडिस

श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 74.92 की औसत से 1049 रन बनाए।

Credit: ICC/AP/X

ट्रेविस हेड

ट्रैविस हेड नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आएंगे। उन्होंने भले ही सिर्फ़ 607 रन बनाए हों, लेकिन निचले क्रम में उनका प्रभाव शानदार रहा है।

Credit: ICC/AP/X

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन ने इस साल 47 विकेट झटके हैं और 300 से ज्यादा रन भी बनाए हैं।

Credit: ICC/AP/X

रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा ने इस साल 44 विकेट झटके हैं और 508 रन भी बना चुके हैं।

Credit: ICC/AP/X

गस एटकिंसन

इंग्लैंड के गस एटकिंसन के लिए ये साल खास रहा उन्होंने 52 विकेट झटके हैं।

Credit: ICC/AP/X

मैट हेनरी

मैच हेनरी ने भी न्यूजीलैंड के लिए हर मैच में कमाल किया और 49 विकेट झटके।

Credit: ICC/AP/X

जसप्रीत बुमराह

बुमराह टीम के कप्तान होंगे। उन्होंने अब तक 62 विकेट ले लिए हैं और टॉप विकेटटेकर रहे हैं।

Credit: ICC/AP/X

Thanks For Reading!

Next: मेलबर्न में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज