Jan 10, 2025

RCB के टॉप-6 बल्लेबाज को लेकर फ्लावर का खुलासा

Sameer Thakur

विराट करेंगे ओपनिंग

आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने इशारों में ही बता दिया कि विराट कोहली इस बार भी ओपनिंग करेंगे।

Credit: IPL

फिल सॉल्ट देंगे साथ

विराट कोहली के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट बतौर ओपनर पारी की शुरुआत करेंगे।

Credit: IPL

रजत पाटीदार

इस साल रजत पाटीदार गजब फॉर्म में हैं और वह तीसरे नंबर पर खेलेंगे।

Credit: IPL

टिम डेविड

टिम डेविड के आने से आरसीबी को एक सॉलिड फिनिशर मिल गया है।

Credit: IPL

जितेश शर्मा

विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को इस बार आरसीबी ने 11 करोड़ में खरीदा।

Credit: IPL

लियाम लिविंगस्टन

पंजाब किंग्स से रिलीज किए गए धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन को आरसीबी ने मैक्सवेल को रिप्लेस किया।

Credit: IPL

Thanks For Reading!

Next: IPL 2025 की सबसे कमजोर टीम कौन, नाम जानकर भरोसा नहीं होगा