Jan 29, 2024
क्रिकेट में 'King Pair' का क्या मतलब है?
समीर कुमार ठाकुरवेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक टेस्ट में 8 रन से हराया।
वेस्टइंडीज ने 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया।
इस जीत के हीरो रहे शेमार जोसेफ जिन्होंने 7 विकेट चटकाए।
हार के अलावा जिस बात की चर्चा हो रही है वह है ट्रेविस हेड का King Pair होना।
किसी क्रिकेटर के लिए गोल्डन डक से भी खराब होता है King Pair होना।
अब सवाल उठता है कि आखिर यह King Pair है क्या?
एक ही मैच में बल्लेबाज का दोनों पारी में गोल्डन डक पर आउट होना ही King Pair कहलाता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ट्रेविस हेड भी King Pair का शिकार हुए।
उन्हें पहली पारी में रोच ने तो दूसरी पारी में जोसेफ ने अपना शिकार बनाया।
पहले टेस्ट में हेड ने 119 रन की शतकीय पारी खेली थी।
Thanks For Reading!
Next: IPL 2024 में इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बजेगा डंका
Find out More