May 14, 2023

​जब सामने थे विरोधी कप्तान धोनी और मुस्कुरा रहे थे नीता-आकाश अंबानी

अभिषेक गुप्ता

आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आकाश चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी से उम्र में लगभग 10 साल छोटे हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

IPL में 6 मई, 2023 को एक मैच के बाद दोनों साथ लाइट मूड में नजर आए थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यह मुकाबला CSK और MI के बीच था, जिसे मुंबई हार गई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मुकाबले के बाद विरोधी टीम के कप्तान धोनी अंबानी और उनकी मां नीता से मिले थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

तीनों लोगों के बीच इस दौरान हल्का-फुल्का हंसी-मजाक भी हुआ था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

आकाश इस दौरान कभी माही के कंधे पर हाथ रखे दिखे तो कभी उनके सामने हाथ बांधे खड़े रहे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, यह पहला मौका नहीं था जब आकाश किसी बड़े प्लेयर के संग दिखे हों।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हाल ही में वह गुजरात टीम के कैप्टन हार्दिक पंड्या को हग करते हुए दिखे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

"SKY" और हाशिम अलमा के साथ बात करते हुए आकाश अंबानी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

चूंकि, मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी हैं, इसलिए मैच के दौरान आकाश उनके साथ रहते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 20 बरस की लगती हैं मेस्सी की वाइफ, पर असल में हैं 3 बच्चों की मां

ऐसी और स्टोरीज देखें