Oct 14, 2023

महामुकाबले में किन भारतीय गेंदबाजों ने किया पाक बल्लेबाजों का शिकार

Navin Chauhan

191 रन पर ढेर हुआ पाकिस्तान

भारत के खिलाफ विश्व कप के महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम 42.5 ओवर में 191 रन बनाकर ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदों से कहर बरपा दिया।

Credit: AP

सिराज ने किया शफीक का शिकार

भारतीय टीम को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने आठवें ओवर में दिलाई। अब्दुल्लाह शफीक 20(24) रन बनाकर एलबीडब्लू करार दिए गए।

Credit: AP

इमाम को पांड्या ने किया चलता

भारत को दूसरी सफलता इमाम उल हक के रूप में हार्दिक पांडया ने पारी के 13वें ओवर में दिलाई। इमाम 36(38) हार्दिक की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए।

Credit: AP

सिराज ने बिखेरी बाबर की गिल्लियां

भारतीय टीम को तीसरी ओर बड़ी सफलता मोहम्मद सिराज ने 155 के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में दिलाई। सिराज ने बाबर को बोल्ड कर दिया। उन्होंने 50(58) रन बनाए।

Credit: AP

कुलदीप की फिरकी में फंसे शकील

सउद शकील पारी के 33वें ओवर में कुलदीप की फिरकी में फंसकर एलबीडब्लू हो गए। तीसरे अंपायर ने रिव्यू में उन्हें आउट करार दिया। उन्होंने 6(10) रन बनाए।

Credit: AP

इफ्तिखार की कुलदीप ने उड़ाई गिल्लियां

कुलदीप ने 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर इफ्तिखार को अपनी रॉन्ग वन में फंसाकर बोल्ड कर दिया। इफ्तिखार 4(4) रन बना सके।

Credit: AP

रिजवान बने बुमराह का शिकार

जसप्रीत बुमराह ने पारी के 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान को बोल्ड कर दिया। रिजवान 49(69) रन बनाकर पवेलियन लौटे। यह भारत को मिली छठी सफलता थी।

Credit: AP

शादाब की बुमराह ने बिखेरी गिल्लियां

पाकिस्तान के उपकप्तान शादाब खान की गिल्लयां जसप्रीत बुमराह ने 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर बिखेर दीं। शादाब 2(5) रन बना सके। उनके आउट होते ही पाकिस्तान का स्कोर 171 रन पर तीन विकेट हो गया।

Credit: AP

पांड्या ने किया नवाज का शिकार

हार्दिक पांड्या ने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नवाज को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर पवेलियन वापस भेज दिया। नवाज ने 4(14) रन बनाए। पाकिस्तानी पारी का यह आठवां विकेट था जो 187 के स्कोर

Credit: AP

जडेजा की फिरकी में फंसे हसन अली

रवींद्र जडेजा ने 41वें ओवर की पहली गेंद पर हसन अली को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर टीम को नौवीं सफलता दिलाई। अली 12(19) रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे।

Credit: AP

जडेजा की गेंद पर एलबीडब्लू हुए रउफ

43वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने हारिस रउफ को एलबीडब्लू करके टीम को 10वीं सफलता दिलाई। इसके साथ ही कंगारुओं की पारी 191 रन पर ढेर हो गई।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: Ind vs Pak: अरिजीत-सुनिधि के गानों पर झूमे दर्शक, सुखविंदर ने भी बांधा समां