Jan 13, 2025
IPL 2025 की सबसे मजबूत टीम कौन, इससे टकराना आसान नहीं होगा
Shivam Awasthiआईपीएल 2025 की तारीख सामने आ चुकी है और टूर्नामेंट 21 मार्च से शुरू होगा।
फैंस के मन में सवाल होगा कि आखिर इस बार सबसे मजबूत IPL टीम कौन सी है।
सभी टीमों पर नजर डालने के बाद साफ दिखता है कि इस बार सबसे मजबूत मुंबई इंडियंस है।
मुंबई इंडियंस के सबसे मजबूत होने के चार प्रमुख कारण हैं जिनके बारे में आपको बताते हैं।
टीम के मुख्य बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और जेकब्स जैसे धुरंधर हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाजों में भी इन फॉर्म रेयान रिकलटन, रॉबिन मिन्ज जैसे खिलाड़ी हैं।
मुंबई के पास पांड्या, नमन धीर, विल जैक्स और सैंटनर जैसे शानदार ऑलराउंडर होंगे।
तेज गेंदबाजों में इस बार बुमराह के साथ बोल्ट, दीपक चाहर, टॉप्ली, विलियम्स।
स्पिनर्स में नए अफगान सनसनी अल्लाह गजनफर, कर्ण शर्मा, सैंटनर की शानदार तिकड़ी है।
इसके अलावा मुंबई ने घरेलू क्रिकेट के भी कई शानदार युवा खिलाड़ियों को खरीदा है।
Thanks For Reading!
Next: RR के सिक्सर किंग, टॉप पर है 30 साल का बल्लेबाज
Find out More