Dec 28, 2022

कौन है भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने वाला बिहार का लाल

Navin Chauhan

श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

बंगाल की ओर से खेलने वाले 29 वर्षीय मुकेश कुमार मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

मुकेश ने साल 2015 में बंगाल के लिए हरियाणा के खिलाफ रणजी डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

मुकेश अबतक करियर में 33 प्रथम श्रेणी, 24 लिस्ट ए और 23 टी20 मैच खेल चुके हैं।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

प्रथम श्रेणी मैचों में मुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21.49 के औसत से 123 विकेट अपने नाम किए हैं।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

घरेलू टी20 में उन्होंने 23 मैचों में 23.68 के औसत और 7.20 की इकोनॉमी के साथ 25 विकेट चटकाए हैं।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया-ए टीम में जगह दी गई थी।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

बांग्लादेश ए के खिलाफ दो मैचों में 9 विकेट चटकाकर वो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। दौरा पर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/40 रहा।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

इस शानदार प्रदर्शन का असर आईपीएल 2023 की नीलामी में देखने को मिला। मुकेश को 5.50 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में जगह दी।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

मुकेश कुमार की सफलता की यात्रा बेहद चुनौती पूर्ण रही है। उनके पिता साल 2012 में गोपालगंज से कोलकाता आ गए थे।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

पिता चाहते थे कि बेटा पढ़-लिखकर सेना में भर्ती हो लेकिन मुकेश कुमार के भविष्य की अपनी योजनाएं थीं।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

मुकेश कुमार के क्रिकेट करियर की शुरुआत बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के विजन 2020 प्रोग्राम में सेलेक्ट होने साथ हुई थी।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

टीम इंडिया की जर्सी पहनकर क्रिकेट खेलने का उनका सपना पूरा होता नजर आ रहा है।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

मुकेश को अगर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में डेब्यू को मौका मिलता है तो बगैर आईपीएल की शुरुआत के बाद से इसमें एक भी मैच खेले बगैर इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

Credit: Instagram-Mukesh-Kumar

Thanks For Reading!

Next: IND vs SL: ये है भारत की नई टी20 टीम, सीनियरों की हुई छुट्टी